दिल्ली (ईन्यूज एमपी): मध्यप्रदेश की ‘लाड़ली बहना योजना’ की सफलता के बाद अब दिल्ली में भी महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ी पहल की गई है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने सोमवार से ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ का पंजीकरण शुरू कर दिया है। ये योजनाएं महिलाओं को वित्तीय मदद और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएंगी। दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की सभी योग्य महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। आगामी विधानसभा चुनावों में AAP की जीत होने पर यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। योजना के लिए आवेदन हेतु वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। दिल्ली के हर क्षेत्र में AAP की टीमें घर-घर जाकर महिलाओं का पंजीकरण करेंगी और उन्हें ‘केजरीवाल कवच कार्ड’ जारी करेंगी। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। सरकारी नौकरी करने वाली महिलाएं, पेंशनधारक महिलाएं, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वाली महिलाएं और व्यवसायी महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी। संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।