enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में ठंड से थोड़ी राहत, अगले तीन दिनों में बारिश के आसार

MP में ठंड से थोड़ी राहत, अगले तीन दिनों में बारिश के आसार

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम प्रणालियों के प्रभाव से रात का तापमान बढ़ने लगा है। पचमढ़ी में तापमान में एक दिन में 3 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। इसी के चलते ठंड का प्रकोप थोड़ा कम महसूस हो रहा है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 28 दिसंबर से प्रदेश में वर्षा और घने कोहरे की संभावना है। इस बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में और सुधार होने की उम्मीद है।
हालांकि, बारिश के बाद ठंड में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम परिवर्तन के मद्देनजर सतर्क रहें।

Share:

Leave a Comment