भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। डिप्टी सीएम ने सत्र को सफल बताते हुए इसे विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "पांच दिन तक सत्र का सुचारू रूप से चलना हमारी बड़ी उपलब्धि है। जनविश्वास विधेयक पारित हुआ और अनुपूरक बजट ने प्रदेश के विकास को नई गति दी है।" उन्होंने शून्य काल में हुई अप्रिय स्थिति को राजनीतिक भ्रम फैलाने की कोशिश बताया। ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, "पूरा कामकाज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विपक्ष ने सत्र को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन सदन ने अपनी भूमिका सार्थक तरीके से निभाई।" उन्होंने राष्ट्रगान और सदन की कार्यवाही को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन बताते हुए विपक्ष की नकारात्मक भूमिका पर सवाल उठाए। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "विपक्ष के सभी आरोप निराधार हैं। सदन में सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए और हर विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई।" इस प्रेस वार्ता में मंत्रियों ने सत्र को सफल बताते हुए कहा कि यह सत्र प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।