enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: 3 करोड़ का सरकारी गेहूं गायब, वेयरहाउस से भूसा और मिट्टी मिली

बड़ी खबर: 3 करोड़ का सरकारी गेहूं गायब, वेयरहाउस से भूसा और मिट्टी मिली

उज्जैन (ईन्यूज़ एमपी): उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के बच्चुखेड़ी गांव स्थित श्री गौतम वेयरहाउस में 3 करोड़ रुपये का सरकारी गेहूं गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वेयरहाउस कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम का है।

वेयरहाउस से 16 हजार गेहूं से भरी बोरियां गायब पाई गईं, जबकि शेष 12 हजार बोरियों में गेहूं की जगह भूसा और मिट्टी भरी मिली। इस तरह कुल 28 हजार बोरियों में अनियमितताओं का मामला उजागर हुआ है। प्रशासन ने वर्ष 2020-21 में अनुबंध के तहत वेयरहाउस में यह गेहूं रखा था।

इस घोटाले का खुलासा एसडीएम की अगुवाई में जांच टीम ने किया। टीम ने मौके पर निरीक्षण कर गड़बड़ी की पुष्टि की। अब जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी गेहूं के इस घोटाले ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। प्रशासन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment