भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी, जहां विपक्ष एमपी-पीएससी (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) के मुद्दे को लेकर बड़ा हंगामा कर सकता है। प्रदेश में एमपी-पीएससी कार्यालय के बाहर छात्र बीते दो दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की पांच सूत्रीय मांगों में: 1. परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता। 2. परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी करना। 3. रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल विज्ञापन। 4. चयन प्रक्रिया में अनावश्यक देरी खत्म करना। 5. पिछले परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच। विपक्ष इस मुद्दे को जोर-शोर से सदन में उठाने की तैयारी कर रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगों को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए जा सकते हैं। छात्रों का प्रदर्शन और विपक्ष का आक्रामक रुख सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। एमपी-पीएससी प्रदेश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा अहम मुद्दा है, और सरकार पर इसे सुलझाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है। आज की कार्यवाही में सदन का माहौल गर्म रहने की संभावना है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार प्रदर्शनकारी छात्रों और विपक्ष के सवालों का क्या जवाब देती है।