भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। जिसमें प्रदेश में खाद की कमी जैसे ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा होगी। सदन में इस विषय पर करीब डेढ़ घंटे तक गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगा ध्यान आकर्षण आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ता कुपोषण: विधायक कैलाश कुशवाह इस विषय पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे। भिंड में बिजली संकट: विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भिंड जिले में बिजली की समस्या पर चर्चा करेंगे। अन्य दो विषयों पर भी ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे। 7 शासकीय विधेयक होंगे पेश आज की कार्यवाही के दौरान विधानसभा के पटल पर 7 शासकीय विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें विकास और प्रशासन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। प्रदेश के किसानों और आदिवासी क्षेत्रों के हालात को लेकर आज की बहस महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शीतकालीन सत्र का यह दिन नीतिगत फैसलों के लिए अहम साबित हो सकता है।