भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)– विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है, जहां जनहित के मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। कांग्रेस ने किसानों, महिलाओं और बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। सत्र की कार्रवाई आज सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। इसमें चार घंटे तक अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा माल और सेवा तृतीय संशोधित विधेयक सदन के पटल पर रखेंगे। सत्र की मुख्य गतिविधियां: 1. नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण: विजयपुर से नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा आज विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। 2. दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव: विधायक रजनीश सिंह प्रदेश की आदिवासी बस्तियों में विकास योजनाओं के लिए राशि आवंटित नहीं होने का मुद्दा उठाएंगे। विधायक अभिलाष पांडे प्रदेश में बढ़ते डिजिटल अपराधों पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे।