enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: पेश होगा अनुपूरक बजट, विपक्ष के तेवर तल्ख

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: पेश होगा अनुपूरक बजट, विपक्ष के तेवर तल्ख

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज सरकार के लिए अहम रहेगा। मंगलवार को सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले सत्र के पहले दिन सदन में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस ने खाद संकट पर चर्चा न होने के विरोध में सदन से वॉकआउट किया।

पहले दिन की शुरुआत नवनिर्वाचित विधायकों की शपथग्रहण के साथ हुई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह और बुदनी विधायक रमाकांत भार्गव को शपथ दिलाई।

विपक्ष ने खाद संकट के मुद्दे पर सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद की कमी को लेकर सवाल उठाए, लेकिन सत्ता पक्ष के कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश का मुद्दा उठा दिया। इससे नाराज कांग्रेस ने सरकार पर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया और सदन से वॉकआउट कर दिया।

खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने मालथौन के आदर्श कॉन्वेंट स्कूल द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे और नियमों के उल्लंघन का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद स्कूल अब तक चल रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा, "मान्यता रद्द होने के बाद अदालत ने स्टे लगाया है। कोर्ट का फैसला आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।"

भूपेंद्र सिंह ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में स्कूलों में बच्चों के यौन शोषण जैसे गंभीर मामलों में सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

पहले दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में विपक्ष के आक्रामक तेवर और सरकार के जवाबी रुख ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत को गरमा दिया है। आज मंगलवार को सरकार के सामने अनुपूरक बजट पेश करने के साथ-साथ विपक्ष के सवालों का जवाब देना एक बड़ी चुनौती होगी।

Share:

Leave a Comment