enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली ठंड, शीतलहर की चपेट में 37 जिले

MP में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली ठंड, शीतलहर की चपेट में 37 जिले

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश में ठंड ने इस बार पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से भोपाल, शहडोल समेत राज्य के 37 जिले शीतलहर की चपेट में हैं। नौ शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है, जबकि शहडोल के कल्याणपुर और पचमढ़ी में तापमान गिरकर मात्र 1 डिग्री पर पहुंच गया।

राजधानी भोपाल में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। 2021 के बाद पहली बार भोपाल में तापमान 4 डिग्री से नीचे चला गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह कड़ाके की ठंड और शीतलहर बने रहने की संभावना जताई है।

पचमढ़ी, शहडोल, सागर, और ग्वालियर जैसे इलाकों में सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट जारी है, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि वे ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें और घरों से बाहर निकलते समय सतर्क रहें।

Share:

Leave a Comment