भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश कांग्रेस आज राजधानी भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी ने दावा किया है कि इस आंदोलन में 50,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता जवाहर चौक पर इकट्ठा होंगे, जहां जनसभा के बाद पैदल मार्च करते हुए रोशनपुरा चौराहे से विधानसभा की ओर कूच करेंगे। जनसभा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर, और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस इस घेराव के जरिए लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने, बेरोजगारी, गेहूं पर एमएसपी, और कर्ज माफी पर श्वेत पत्र जारी करने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। पार्टी का कहना है कि यह आंदोलन जनता के मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने 1,500 पुलिस जवानों को तैनात किया है। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के जुटने और विधानसभा के घेराव को देखते हुए राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हो सकता है।