सिंगरौली (ईन्यूज़ एमपी): होनहार और युवा ट्रेनी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की जिंदगी एक दर्दनाक सड़क हादसे में खत्म हो गई। कर्नाटक के हासन में हुए इस हादसे ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रशासनिक महकमे को गहरे सदमे में डाल दिया है। 2023 बैच के कर्नाटक कैडर के हर्षवर्धन आज (2 दिसंबर 2024) से हासन में डिप्टी एसपी के पद पर अपनी पहली पोस्टिंग संभालने वाले थे। हर्षवर्धन अपनी सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे। हासन से करीब 10 किलोमीटर पहले किट्टाने गांव के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे एक मकान से टकरा गया। हादसा इतना भयानक था कि हर्षवर्धन को गंभीर सिर चोटें आईं। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। उनके ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोटें आईं, और उनका इलाज जारी है। होनहार अधिकारी का अधूरा सपना: हर्षवर्धन सिंह ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। उनकी जिंदगी का यह सुनहरा दौर एक नए अध्याय की शुरुआत करने वाला था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। परिवार में मातम: हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह, जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में देवसर के एसडीएम हैं, अपने बेटे की इस अकाल मृत्यु से गहरे सदमे में हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले इस परिवार ने हर्षवर्धन के उज्ज्वल भविष्य के सपने देखे थे, जो अब चकनाचूर हो गए हैं।