भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर को आज अब एक नई सौगात मिल गई है। यहां महाकाल मन्दिर परिसर में लड्डू प्रसाद के लिए अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है। इस मशीन का आज केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शुभारम्भ किया। बतादें कि मशीन में लगी टच स्क्रीन पर लड्डू प्रसाद पैकेट के वजन का चयन करना होगा । इसके बाद मोबाइल से क्यू आर कोड को स्कैन कर राशि का भुगतान करना होगा । भुगतान होते ही मशीन में लगी ट्रे से लड्डू पैकेट प्राप्त होगा। मशीन के शुभारम्भ उपरांत केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्यू आर कोड से राशि का भुगतान कर खुद प्रसाद के पैकेट भी खरीदे हैं ।