enewsmp.com
Home देश-दुनिया पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- 'बंद होने वाला है गूगल',

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- 'बंद होने वाला है गूगल',

अमेरिका(ईन्यूज एमपी)-- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी प्रचार के बीच डोनाल्ड ट्रंप एक इंटरव्‍यू के दौरान गूगल पर भड़क गए और कहा कि गूगल बंद होने वाला है। दरअसल, पिछले दिनों ट्रंप पर हुए हमले के बाद इस घटना की खबरों को सेंसर करने से वे नाराज चल रहे थे। उन्होंने दावा कि उन पर हुए हमले की खबरें नहीं दिखाई जा रही थी।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि ‘गूगल बहुत खराब और गैर-जिम्मेदार है। मुझे लगता है कि गूगल बंद होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस इसे नहीं लेने जा रही है।राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के दौरान 13 जुलाई को डोनाल्‍ड ट्रंप पर हमले की घटना सामने आई थी। इसको लेकर ट्रंप का आरोप है कि इस घटना से संबंधित खबरों और फोटो को उस समय खोजना असंभव था। हांलांकि, इन आरोपों के बाद गूगल ने भी सफाई पेश की है।डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया उन्हें सेंसर करने के लिए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने उनसे माफी मांगी है। ट्रंप ने कहा कि जुकरबर्ग ने माफी मांगने के लिए उन्हें फाेन किया था। साथ ही यह भी कहा कि वे डेमोक्रेट का समर्थन नहीं करेंगे। ट्रंप ने इसे बहादुरी भरा कदम बताया है।डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था। गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को भी मार गिराया। एक अन्य शख्स की भी गोली लगने से मौत हो गई।

Share:

Leave a Comment