मनेंद्रगढ़(ईन्यूज एमपी)- मनेंद्रगढ़ जिले के समीपवर्ती ग्राम सिरौली में दो सप्ताह पहले हुए गोलीकांड का मास्टरमाइंड का आहता का भतीजा निकला उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमीन संपत्ति और नौकरी की लालच में आपराधिक षड्यंत्र तैयार किया था। पुलिस के बताए अनुसार की महिला की हत्या करने के लिए आरोपी शूटर पड़ोसी राज मध्य प्रदेश से बुलवाए गए थे और इसके लिए उन्हें एक लाख रुपए की सुपारी दी थीं। सूटरो ने देशी कट्टा का उपयोग किया था और वारदात को अंजाम देने के लिए सूटरो ने साप्ताहिक बाजार के दिन का चयन किया था पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला भी शामिल है मनेन्द्रगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने सिटी कोतवाली में पूरे मामले को खुलासा किया की 26 फरवरी को प्रार्थिया दीपिका अगरिया ने सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी दो अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने बड़ी में मां कुंती के पास आए और जान से करने के नियत से गोली मारकर भाग गए रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण का आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।बता दें कि कार्रवाई के लिए गठित की गई विशेष टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एसडीओ मनेन्द्रगढ़ एलेक्स टोप्पो और कोतवाली प्रभारी अमित कौशिक अमित कश्यप थाना प्रभारी पौड़ी राकेश शर्मा प्रधान आरक्षक विनको कुजूर साधना इन इशिता श्रीवास्तव व विशेष टीम से प्रधान आरक्षक पुष्कर सिंह सुनील रजक नीरज परिहार आरक्षक भूपेंद्र यादव जितेन ठाकुर राकेश तिवारी सहवाज खान व थाना मनेन्द्वगढ स्टाफ की भूमिका रही वहीं एस पी चन्द्र मोहन ने पुलिस की विशेष टीम को सम्मानित करने के बात कहीं ।