enewsmp.com
Home देश-दुनिया मुंद्रा बंदरगाह में करोंडो रुपए की विदेशी सिगरेट जप्त....

मुंद्रा बंदरगाह में करोंडो रुपए की विदेशी सिगरेट जप्त....

कच्छ(ईन्यूज एमपी)- मुंद्रा बंदरगाह में विदेशी सिगरेट जप्त की गई है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है। विदेश से यह सिगरेट ऑटो एयर फ्रेशनर के रूप में भारत लाई गई थी। इस खेप को जेबेल अली बंदरगाह से भारत भेजा गया था। समान की विस्तृत जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने कंटेनर में, पहली पंक्ति के पैकेज घोषित सामान ऑटो एयर फ्रेशनर की जांच की। तब असलियत का खुलासा हुआ। डीआरए के अधिकारियों ने बंदरगाह पर आयातित विदेशी सिगरेट को जप्त कर लिया है।

Share:

Leave a Comment