enewsmp.com
Home देश-दुनिया पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत:मरने वालों में एक फॉरेस्ट गार्ड भी

पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत:मरने वालों में एक फॉरेस्ट गार्ड भी

असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार सुबह पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने लकड़ी तस्करी में लगे ट्रक को रोका था। इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई। हिंसा के बाद मेघालय के 7 जिलों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मरने वालों में एक फॉरेस्ट गार्ड भी है।

मेघालय सरकार के गृह विभाग ने मेघालय के सात जिलों में आज सुबह साढ़े दस बजे से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इसकी पुष्टि की। दोनों राज्यों के बीच बॉर्डर यानी पश्चिम जयंतिया हिल्स में मुकरोह में गोलीबारी हुई।

Share:

Leave a Comment