(ईन्यूज एमपी)-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Employees DA Hike) को लेकर एक नवीन आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत उन के महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) देखने को मिला इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2022 से 7th pay commission कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उनका महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 4% का इजाफा देखने को मिला था। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के का.ज्ञा. सं. 1/3/2022-ई.II (B) दिनांक 03.10.2022, के सन्दर्भ में जारी पत्र के अनुसर इस विभाग के पत्र संख्या PP 08/2/2021-PAP-DoP दिनांक 06.10.2022 द्वारा विधिवत दिए निर्देश, ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) ने 01.07.2022 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू दरों पर मूल TRCA पर महंगाई भत्ते के भुगतान के भी हकदार हो जाते हैं। इसके मुताबिक डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि ग्रामीण डाक सेवक एक जुलाई 2022 से 4 फीसद अतिरिक्त महंगाई भत्ता पाने की हकदार है। वही एक जुलाई 2022 से उनके लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं। ग्रामीण डाक सेवकों के लिए महंगाई भत्ते का भुगतान उनके मूल टीआरसीए पर किया जाएगा। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण डाक सेवकों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए देय दरों के समान ही 38% (प्रतिशत) होगा। इस खाते पर होने वाले व्यय को संबंधित लेखा शीर्ष के अंतर्गत “वेतन” मद में नामे किया जाएगा और स्वीकृत अनुदान से पूरा किया जाना चाहिए। इसे एकीकृत वित्त स्कंध की सहमति से उनकी डायरी संख्या 100/2022-23/एफए-सीएस(पी) दिनांक 12.10.2022 द्वारा जारी किया जा रहा है।