सीधी (ईन्यूज एमपी)-कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन की विभागवार एवं योजनावार विस्तृत समीक्षा की गई। कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शासकी की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 38 जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कमिश्नर श्री सुचारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें पात्रतानुसार लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में पहल करें तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्होने कहा कि चिन्हित योजनाओं की ग्राम पंचायवार एवं वार्डवार विस्तृत समीक्षा करें। ऐसी ग्राम पंचायतें या वार्ड जिनमें आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं वहां आवश्यकतानुसार पुनः शिविर लगायें जाएं। योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे प्रत्येक पात्र हितग्राही आगे आकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। कमिश्नर ने कड़े निर्देश दिए हैं कि योजना के क्रियान्व्यन में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों को अनिवार्य रूप से सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज कराएं। प्राप्त आवेदनों पर पूरी संवेदनशीलता से विचार करें, आवेदनों को पूर्ण करायें तथा निर्धारित समय-सीमा में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि अभी भी शिविरों में प्राप्त आवेदन पोर्टल पर दर्ज नहीं किए गए हैं जो खेदजनक है। अगले 2 दिनों में शत-प्रतिशत आवेदन पोर्टल पर दर्ज करायें जाएं अन्यथा की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 277 शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें 62 हजार 959 आवेदन पोर्टल में दर्ज किए गए हैं। प्राप्त आवेदनों में से 40 हजार 244 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। उन्होने बताया कि अभी भी कुछ आवेदन पोर्टल में दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।