सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला स्तरीय कार्यक्रम में संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के अण्डोटोरियम में आयोजित स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले के 461 हितग्राहियों को आबादी भूमि के अधिकार अभिलेख का वितरण सांसद रीती पाठक, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल, धौहनी कुंवर सिंह टेकाम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया तथा लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चिन्तन में सदैव गरीब एवं वंचित वर्ग के लोग रहते हैं। उन्होने लोगों की हर पीड़ा को पहचाना है और उनकी समस्यों को दूर करने के प्रयास किए हैं। सांसद ने कहा कि कई वर्षों से शासकीय भूमि में निवास करने वाले ग्रामीणजनों की पीड़ा को समझते हुए उन्हे उस जमीन का अधिकार प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना शुरू की है। आज उन्होने ऐसे ही 46 परिवारों को चिन्तामुक्त करने का काम किया है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने भी प्रधानमंत्री के कदम से कदम मिलाकर लोगों की चिन्ताओं का हरण किया है। उन्होने प्रदेश के भूमिहीन परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना प्रारंभ की है। मध्यप्रदेश में अब प्रत्येक व्यक्ति के पास अपनी जमीन और अपना घर होगा। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी ने गरीबों की छोटी से छोटी समस्या का भी ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से घ्ज्ञर, जलजीवन मिशन से नल से घरों में पानी, उज्ज्वला योजना से गैस, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर, स्वसहायता समूह की महिलाओं का सशक्तीकरण करने के प्रयास किए गए हैं। प्रदेश की अधोसंरचना में लगातार सुधार हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से आज देश विकास के मार्ग पर अग्रसर है। सांसद ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से गांव-गांव शिविर लगाए जा रहें है। इन शिविरों का लाभ लेते हुए सभी योजनाओं का लाभ अधिकार पूर्वक प्राप्त करें। नशा मुक्ति अभियान पर संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि नशे से नशा करने वाले व्यक्ति के साथ परिवार भी प्रभावित होता है। उसका परिवार पूरी तरह समाप्त हो जाता है। उन्होने कहा कि लोगों के भटकावे में नहीं आए और नशे को संरक्षण देने वालों से दूर रहें। राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वराज दिलाने के लिए देश में अहम भूमिका निभाई है। उनकी सोच थी कि प्रत्येक व्यक्ति गरिमा और सम्मान के साथ जीवन यापन करे। सभी को जीवन जीने के लिए रोटी, आजीविका और मकान की आवश्यकता होती है। सभी के जीवन में खुशहाली आए इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। आज जन धन योजना के माध्यम से सभी के खाते बैंक में खोले गए हैं। इस योजना से पारदर्शिता के साथ लोगों के खाते में राशि मिली है। बैंक के माध्यम से पूंजी लेकर लोग अपने उद्योग स्थापित कर आत्म निर्भर हो सकते हैं। जिस गरीब के पास घर बनाने के लिए पूजी नहीं थी केन्द्र सरकार आवास योजना के माध्यम से गरीब लोगो के मकान का सपना पूरा किया है। जो लोग इस योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं उनको सबको आवास योजना का लाभ मिलेगा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत जो गरीब बरसों से सरकारी जमीनों पर काबिज थे उनको सरकार व्दारा अधिकार अभिलेख देकर सम्मानित किया है और जमीन का मालिकाना हक पाकर गरीब के जीवन को आर्थिक रूप से संबल प्रदान हुआ है। गांव के लोग भी शहरी जीवन जी रहे हैं सभी को बिजली, पेयजल, सड़क आदि सुविधाएं मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस आभियान में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। नशा नाश की जड़ है, लोगों के परिवार टूट जाते हैं, आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं, सभी एक साथ एकत्रित होकर इस आभियान में अपना अहम योगदान दें जिससे समाज नशा मुक्त हो सके और समाज की कुरीतियों से मुक्ति मिले सके। विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति का जमीन पर मालिकाना हक हो और सभी का अपना स्वयं का मकान हो। उस घर में गैस चूल्हा, नल कनेक्शन और शौचालय की सुविधा हो। इस संकल्प को पूरा करने सरकार द्वारा कई पहल की गई। विधायक ने कहा कि जिन लोगों को पट्टे का वितरण किया जाना है वह उनके ग्रामों में किया जाए जिससे अन्य लोगों को भी जानकारी हो और वे भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगें। विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में कड़ी निगरानी रखने को कहा है जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। विधायक ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में भी लगातार विस्तार हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र सीधी में खाम्ह में भी 30 विस्तरीय चिकित्सालय का निर्माण किया जायेगा जिससे इस आदिवासी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से गांव-गांव शिविर लगाए जा रहें हैं, इन शिविरो का लाभ लें जिससे कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। कार्यक्रम में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं वंचित वर्गों के हितार्थ कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं थी उनको सरकार स्वामित्व योजना अंतर्गत जमीन का मालिकाना हक दिया है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान का प्रचार प्रसार अत्यधिक होना चाहिए जिससे सभी जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि सभी के घर-घर पानी पहुंचे इसके लिए सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के माध्यम से लोगों को लाभ मिल रहा है पेंशन, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, गरीबी रेखा नाम जुड़ना इस प्रकार 38 तरह की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का लाभ लें और जिनको स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टा मिल गया है उनको बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गांव के भूमिहीन गरीब वंचित वर्गों की चिन्ता करते हुए उनके जमीन का मालिकाना हक देने की पहल की है। यह प्रधानमंत्री जी के गरीबों के प्रति सहृदयता को बताता है। उन्होने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों को संबल मिलेगा तथा वह चिन्तामुक्त होकर जीवन जी सकेंगे। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने बताया कि स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी भूमि में निवासरत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाना है। जिले में 632 ग्रामों में यह कार्यवाही की जानी है। उन्होने बताया कि 479 ग्रामों में चूना मार्किंग एवं ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। 76 ग्रामों में अधिकार अभिलेख तैयार हो गए हैं। तथा 461 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा हे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत 38 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें कार्यवाही की जा रही है। और पात्र व्यक्ति भी अपने आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय, उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, गणमान्य नागरिक इंद्र शरण सिंह चैहान, गुरूदत्तशरण शुक्ल, तहसीलदार सौरभ मिश्रा, नायब तहसीलदार दीपेन्द्र तिवारी सहित विभागीय अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहें।