भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- ‘मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान’ में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 33 फ्लैगशिप हितग्राही मूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया गया है,इस अभियान से इन सभी योजनाओं में 100 प्रतिशत सेचुरेशन लाया जाएगा। सेचुरेशन से अभिप्राय है, सभी पात्र हितग्राहियों को संबंधित चिन्हांकित योजना का लाभ देना। परन्तु ऐसी हितग्राहीमूलक योजनाएँ, जो लक्ष्य आधारित हैं, अर्थात जिनमें शासन स्तर से लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, में लक्ष्य के अनुसार ही हितलाभ प्रदान करने हेतु सीधी जिले के कुशमी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुईमाड़ मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन किया गया,जिला पंचायत सीधी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी राहुल धोटे द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को दिए गए थे जिसके परिपालन में कुसमी जनपद के दूसरे चरण मे कई विभाग प्रमुखों की उपस्तिथी में सोमवार को ग्राम पंचायत भुईमाड़ मे 4 ग्राम पंचायतों मे भुईमाड़, गैवटा, करैल, सोनगढ़ के सैकड़ों से ज्यादा हितग्राहियों के आवेदनो पर न सिर्फ मौके पर समस्याओं को जानकर निराकरण किया गया बल्कि पात्र हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास सूची ,पेंशन में नाम जोड़ा गया,आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाया गया ,सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का भी लाभ दिया गया, इस दौरान जनपद अध्यक्ष ने कहा कि जिन आवेदनों का आज निराकरण नही हुआ है,दूसरे चरण के शिविर में निराकरण किया जाएगा, इस दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह,जनपद सदस्य सावित्री पनिका,जनपद सदस्य अतिबल सिंह, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद, सिंह, भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत,सिंह, भुईमाड़ सरपंच लल्ली सिंह सचिव दीपक मिश्रा सहायक सचिव सुखेन्द्र बैस, गैवटा सरपंच कौशल पनिका सचिव राघवेंद्र यादव, सोनगढ़ सरपंच मानवती सिंह सचिव राजेश मिश्रा सहायक सचिव अजय वैगा, केशलार सरपंच सत्य नरायण सिंह सचिव के.के.द्विवेदी,करैल सरपंच वृजभूषण सिंह सचिव शिवप्रसाद यादव, ज्ञानेंद्र तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के ब्लॉक अध्यक्ष हंसलाल यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र बैस,युवा मोर्चा मंत्री रामजियावन गुप्ता,जनपद के प्रदीप द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक सुखदेव कुशवाहा,पटवारी लक्ष्मण साकेत,हिन्छलाल पटेल,जयसिंह, पी सी ओ बवन, महिला बाल विकास अधिकारी सेक्टर पर्यवेक्षक शोभा भान,ग्राम कृषि अधिकारी,जंगबहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व हजारो ग्रामीण जन उपस्तिथ थे, इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता, प्रधानमंत्री स्व-निधि, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहु-विकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा शिक्षण शुल्क-जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला, मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन सन्निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), किसान क्रेडिट कार्ड (कॉमर्शियल बैंकों से), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, अटल पेंशन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमें इसके जुडे 98 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 79 आवेदनों का निराकरण निकालने का प्रयास किया गया, शेष 19 आवेदन पेंडिंग रखें गये हैं जो अगले शिविर मे निराकरण हेतु प्रयास किया जाएगा,इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों मे स्वच्छता को बढावा देने के लिए चिन्हित ग्रामों में सार्वजनिक डस्टबिन लगाया जायेगा जो सरपंच सचिवों को प्रदान किये गए हैं,