दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- देश में बढ़ते कोरोना सक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है, जिसमे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सबसे चर्चा करेंगे| इस बैठक में कोरोना की स्थिति और उपायों पर चर्चा होगी| इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई थी। देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.68 लाख नए मामले सामने आए हैं इस दौरान 277 लोगों की मौत हुई है, एक्टिव केस भारत में बढ़कर 8 लाख से अधिक हो गए हैं, ऐसे में पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है यहां पिछले 24 घंटे में 33470 केस सामने आए हैं, इसके अलावा पश्चिम बंगाल में19286 केस, दिल्ली में 19166, तमिलनाडु में 13 990, कर्नाटक में 11 698 केस सामने आए हैं| कोरोनावायरस की चपेट में कई बड़े नेता भी आए हैं जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना सक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संक्रमित हो चुके हैं|