नेपाल (ईन्यूज एमपी)-नेपाल के सुर्खेत जिले के मुगु के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। नेपाली प्रशासन मृतकों की शिनाख्त में जुटा है। आसपास के ग्रामीणों की मदद से नेपाल प्रहरी के जवान खाई में बस तक पहुंचे। मौके पर 28 यात्री दम तोड़ चुके थे। 16 घायल यात्रियों को इलाज के लिए नेपालगंज अस्पताल की ओर रवाना किया गया। रास्ते में चार अन्य घायल यात्रियों ने दम तोड़ दिया। कर्णाली प्रदेश प्रहरी कार्यालय के निरीक्षक जीवन लामीछामे का कहना है कि बस हादसे में 32 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। सुर्खेत जिले के पहाड़ी इलाके से एक यात्री बस मुगु की तरफ जा रही थी। अभी वह मुगु पहुंचने ही वाली थी कि एक मोड़ पर बस चालक ने स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी।