enewsmp.com
Home देश-दुनिया आम आदमी पर फिर पड़ी महंगाई कि मार, कल गैस तो आज पेट्रोल के बढ़े दाम......

आम आदमी पर फिर पड़ी महंगाई कि मार, कल गैस तो आज पेट्रोल के बढ़े दाम......

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी थम नहीं रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर भारतीय तेल कंपनियों पर भी हो रहा है। गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं डीजल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब बढ़कर 103.24 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है, वहीं डीजल का भाव 91.77 रुपए प्रति लीटर है।


4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के नए रेट

दिल्ली


पेट्रोल - 103.24 रुपए

डीजल - 91.77 रुपए

कोलकाता

पेट्रोल- 103.94 रुपए

डीजल - 94.88 रुपए


मुंबई

पेट्रोल - 109.25 रुपए

डीजल - 99.55 रुपए

चेन्नई

पेट्रोल - 100.75 रुपए

डीजल - 96.26 रुपए

इसलिए बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत मंगलवार को 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। वहीं US बेंचमार्क क्रूड 2014 के शिखर के करीब पहुंच गया है क्योंकि कच्चे तेल का उत्पादन और निर्यात करने वाले देशों के समूह ओपेक+ ने कच्चे तेल का उत्पादन तुरंत बढ़ाने की बजाय चरणबद्ध और पूरी योजना में बढ़ाने की बात कही है।


ऐसे चेक करें अपने शहर का ताजा भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में हर दिन संशोधन किया जाता है और सुबह 6 बजे नई कीमत जारी की जाती है। Indian Oil के ग्राहक RSP के साथ City Code डालकर अपने मोबाइल से 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे तो ताजा प्राइज देखने को मिल जाएंगे। IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर सिटी कोड मिल जाएगा। इसी तरह BPCL ग्राहक अपने मोबाइल से RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेज सकते हैं। एचपीसीएल ग्राहक एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेज सकते हैं।

Share:

Leave a Comment