enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी - बाहर शौच जाने वाले ग्रामीणों को समझायें कि जब तक वे बाहर शौच के लिये जाते है उसमें मिट्टी डालकर आये यदि ग्रामीण मिट्टी नहीं डालते तो निगरानी दल के सदस्य ही मिट्टी डाल कर आये - क्लेक्टर

सीधी - बाहर शौच जाने वाले ग्रामीणों को समझायें कि जब तक वे बाहर शौच के लिये जाते है उसमें मिट्टी डालकर आये यदि ग्रामीण मिट्टी नहीं डालते तो निगरानी दल के सदस्य ही मिट्टी डाल कर आये - क्लेक्टर

सीधी - कलेक्टर विशेष गढपाले ने आज समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सीधी जिले को 30 जून तक खुले में शौचमुक्त करने का संकल्प लिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत गांवों में सुबह निगरानी दल के सदस्य एवं प्रेरक धूम-धूम कर ग्रामीणों को धरों में शौचालय बनवाने के लिये और बाहर शौच न जाने के लिये ताकीद तो कर रहे हैं लेकिन इस अभियान में ग्रामीणों की सहभागिता कम दिख रही है। अतः ग्राम में प्रातःकाल चलाये जा रहे अभियान में ग्रामीणों को जोड़ा जाये और अधिक से अधिक ग्रामीण निगरानी दल के साथ लोगो को अपने घरों में शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करे।
बैठक में अपर कलेक्टर डा.एम.पी.पटेल, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढपाले ने कहा कि स्वच्छभारत अभियान में ग्राम के बच्चो को जोड़ा जाये वे भी सुबह निगरानी दल के साथ रहे तो इसका असर व्यापकरूप से पड़ेगा। उन्होने कहा कि शौर्यादल के सदस्य भी निगरानी दल के साथ सुबह ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिये जागरूक करे। उन्होने कहा कि बाहर शौच जाने वाले ग्रामीणों को समझायें कि जब तक वे बाहर शौच के लिये जाते है उसमें मिट्टी डालकर आये यदि ग्रामीण मिट्टी नहीं डालते तो निगरानी दल के सदस्य ही मिट्टी डाल कर आये। निगरानी दल के सदस्य और प्रेरक मिल कर ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करे।
उन्होने समस्त निर्माण एंजेसियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य करने के लिये अभी से रेत की आवश्यक व्यवस्था कर ले बाद में रेत की कमी न बताये। सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाये। पी.जी.आर. और जनदर्शन में प्राप्त शिकायते शी

Share:

Leave a Comment