enewsmp.com
Home देश-दुनिया आज पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त, करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभ.....

आज पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त, करोड़ों किसानों को मिलेगा लाभ.....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9 वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक आधिकारिक रिलीज में ये जानकारी दी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि की इस किस्त में 19,500 करोड़ रुपये दिये जाएंगे, जो 9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे। इससे पहले इसकी किस्त (8वीं) मई महीने में जारी की गई थी, जिसमें 9 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये गए थे। आपको बता दें कि किसानों की आय सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार हर साल 6,000 रुपये किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। ये रकम चार किस्तों में (2000 रुपये) हर तीन महीने पर दी जाती है।


इस योजना के तहत अब तक कुल 1.38 लाख करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में भेजे जा चुके हैं। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि पश्चिम बंगाल के किसान भी इस योजना से जुड़ गए हैं। राज्य के 7 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।


कैसे उठायें इस योजना का फायदा?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं।
ये रजिस्ट्रेशन सिर्फ किसानों के लिए है। उसमें भी कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती है। आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके जान सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आयेंगे या नहीं।


इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर जाएं और इसके होम पेज में Farmers Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Beneficiaries List के ऑप्शन में क्लिक करें। आपके सामने जो लिस्ट आएगी, उसमें राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करें।
फिर Get Report पर क्लिक करें। इसमें आपके गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी। फिर इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment