अजमेर(ईन्यूज एमपी)- मजार रेलवे स्टेशन के यार्ड में शुक्रवार को शटिंग के दौरान एक ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए। हालांकि इससे न ही कोई जनहानि हुई और न हीं रेल यातायात प्रभावित हुआ। करीब दो घंटे बाद ट्रेन को फिर पटरी पर चढ़ा दिया गया। हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर के मजार स्टेशन के यार्ड में सियालदह एक्सप्रेस को शंटिंग के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था। उसी दौरान ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। यार्ड में होने के कारण रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन के चार कोच फिर पटरी पर चढ़ाए गए। डीआरएम ने इस हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है