enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही करना पड़ी मंहगी रूकी दो वेतनवृद्धि

मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही करना पड़ी मंहगी रूकी दो वेतनवृद्धि

सीधी - मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत मैदानी स्वास्थ्य अमले को लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता करना पड़ा मंहगा कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.दीक्षित ने 5 मैदानी स्वास्थ्य अमले के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आगामी दो वेतनवृद्धि रोक दी तथा सात दिवस का वेतन काट लिया और सात दिवस का मानदेय काटने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीक्षित ने एम.सी.सी.सेन्टर सीधी की एम.पी. डब्ल्यू.फिमेल श्रीमती सुशीला वर्मा और श्रीमती रानी पटेल द्वारा वार्ड क्रमांक 17 एवं 20 एवं वार्ड क्रमांक 13 से 20 के भ्रमण के दौरान ट्रेनिंग कम्प्रोमाइज्ड क्षेत्र पाए जाने पर असंचयी प्रभाव से आगामी दो वेतनवृद्धि रोक दी है।
सीएमएचओ डॉ. दीक्षित ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीधी की संविदा एएनएम श्रीमती अनीता साकेत के क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 21 से 24 तक ट्रेनिंग कम्प्रोमाइज्ड क्षेत्र पाया गया। इस पर संविदा एएनएम अनीता साकेत की सात दिवस की वेतन काटने के आदेश जारी किए गए। इसी प्रकार 10 जनवरी को खुटेली क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आशा सहयोगी श्रीमती चन्द्रवती जायसवाल अपने स्थल से अनुपस्थित पाई गई। इस पर श्रीमती जायसवाल का सात दिवस का मानदेय काटने के आदेश जारी किए गए। डॉ. दीक्षित ने बताया कि नकझर की आशा सहयोगी श्रीमती विद्यावती विश्वकर्मा 10 जनवरी को नकझर क्षेत्र से भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाई गई। अतः इनका सात दिवस का मानदेय काटने के आदेश जारी किए गए है।

Share:

Leave a Comment