सीधी 01 अप्रैल 2018, जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने जानकारी देकर बताया है कि 2018-19 का स्कूल चले हम अभियान तीन चरण में संचालित होना है जिसका प्रथम चरण 2 अपै्रल से 30 अपै्रल तक संचालित होगा। 02 अपै्रल को प्रवेशोंत्सव मनाया जावेगा। श्री शुक्ल ने बताया कि प्रथम चरण में 2 अपै्रल को शाला प्रबंधन समिति की बैठक, विशेष बाल सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें छात्रों के नामांकन, उपस्थिति, उपलब्धि, स्तर, अध्ययन-अध्यापन की प्रस्तावित कार्य योजना पर चर्चा की जावेगी, शाला में प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा। 11.30 बजे से 12 बजे तक रेडियो कार्यक्रम सुनाया जाएगा। 7 अपै्रल से 13 अप्रैल के मध्य प्रत्येक शाला में पालक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छात्र के माता पिता/ अभिभावक को आमंत्रित किया जावेगा। जिसमें पालक को बच्चे की शैक्षणिक स्थिति, उपस्थिति, हितग्राही मूलक योजनाओं आदि से अवगत कराया जावेगा। इसमें वांलटियर्स एवं उपहार देने वालों को भी आमंत्रित किया जायेगा। ऐसे छात्र जो कि स्थानीय शाला में प्रवेश नहीं लेते है उनका पूरा रिकार्ड रखा जायेगा तथा वह कहां प्रवेश ले रहा है उसकी प्रविष्टि की जायेगी। 15 अपै्रल तक समस्त पात्र छात्र-छात्राओं को साईकिल का वितरण किया जावेगा। शाला से बाहर बच्चों का सर्वे कार्य किया जाना एवं ऐसे बच्चों का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करना। घर-घर सर्वे कार्य 23 से 30 अपै्रल के मध्य किया जायेगा। समग्र पोर्टल पर 10 अप्रैल से छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल खुल जायेगा अतः 10 अपै्रल से मैपिंग फीडिंग का कार्य प्रारम्भ किया जाना है। समस्त गतिविधियों की सतत माॅनीटरिंग राज्य स्तर, जिला स्तर, विकासखंड के अधिकारियों द्वारा की जायेगी।