सीधी(ईन्यूजएमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर ने जानकारी दी है कि कलेक्टर सीधी के निर्देशानुसार तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित योग प्रदर्शन का कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में एक ही समय पर संपंन कराया जाएगा जिसमें स्कूलों, कालेजो, विश्वविद्यालयों के अतिरिक्त योग संस्थानों,एनसीसी,एन एसएस, पुलिस कर्मियों,शासकीय सेवकों,जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई हैं। शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है तथा शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,प्राचार्यों को आयोजन के लिए जिम्मेवारी दी गई है। योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है जिसका किसी धर्म,पंथ से कोई संबंध नहीं है। सामूहिक योग प्रदर्षन व्यक्ति विशेष के लिए स्वैच्छिक होगा किन्तु समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थाओं द्वारा इसे आवश्यक रूपसे आयोजित किया जाना है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श उपरान्त ही कार्यक्रम में भाग लेने का परामर्ष दिया जावेगा। कार्यक्रम सहभागीगण प्रातः 6:30 बजे आयोजन स्थल पर एकत्रित हो जाएगे। पूरे प्रदेश में प्रस्तावित कार्यक्रम सहभागीगण की उपस्थिति 6:30 बजे, अतिथिगण का आगमन 6.45 बजे, मध्यप्रदेश गान 6:47 बजे,मुख्यमंत्री का संदेश वाचन 6:50 बजे और सामान्य योग अभ्यास क्रम 7 बजे से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिला मुख्यालय पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजन प्रस्तावित है। मौसम प्रतिकूल होने पर मानस भवन अथवा उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में रखा जा सकता है। जिले के समस्त तहसील, विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालयों में आयोजन किए जाएंगे। जो संस्थाएं निर्धारित स्थल पर भाग नहीं ले रहे हैं वह अपनी शिक्षण संस्थाओं एवं शासकीय कार्यालयों में योग कार्यक्रम कर सकेंगे। आयोजन का व्यय संस्थान और कार्यालय स्वयं वहन करेंगे। इस कार्यक्रम में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थीगण कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। स्वैच्छिक संगठन में मंत्री,सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण आम जन आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विद्यार्थीगण यथासंभव सफेट टीशर्ट एवं लोवर में योगाभ्यास करने का प्रयास करेंगे और विद्यार्थी गणवेश में भी आ सकते हैं। बालिकाएं लोवर अपर सलवार, कमीज में भाग ले सकेंगी।