enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के 42 प्राचार्यो को अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने काटा नोटिस........

सीधी के 42 प्राचार्यो को अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने काटा नोटिस........

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी पी वर्मन ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 42 प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है। श्री वर्मन ने बताया कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 के लिए इलेक्शन पर्सनल डिप्लोयमेंट सिस्टम में कर्मचारियों का डाटाबेस की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य किया जा रहा है किन्तु कई विद्यालयों में प्रारूप- 1 के पासवर्ड आवंटन उपरांत भी फीडिंग मात्र 0-10 प्रतिशत तक ही प्रदर्शित हो रही है जिससे निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही परिलक्षित हो रही है।

श्री वर्मन ने बताया कि प्राचार्य शा.उ.मा.वि./हाईस्कूल सपही, नेबूहा, बरम्बाबा, शरदा, टिकरी, खड़ौरा, अमिलिया, बहु.कन्या. रामपुरनैकिन, मड़वा, ममदर, पोखरा, गिजवार, सुडवार, कन्या चुरहट, बालक पतुलखी, बेल्दह, धुम्मा, कन्या हिनौती, भरतपुर, चकड़ौर, रघुनाथपुर, हड़बड़ो, सीधीखुर्द, बिठौली, उत्कृष्ट रामपुर नैकिन, अमरपुर, तरका, बालक चुरहट, कन्या पतुलखी, चौफाल, ताला, उत्कृष्ट मझौली, कन्या मझौली, पथरौला, सुपेला, बालक हिनौती, उत्कृष्ट सिहावल, बहरी, खुटेली, कमर्जी एवं कंधवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार