सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- युवा कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष सीधी प्रकाश सिंह परिहार के नेतृत्व में दिनांक 20 अगस्त समय 11:00 बजे सीधी जिले के भगोहर गांव में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं जयंती मनाई जाएगी। इस सम्बंध में बताया गया की राजीव गांधी सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले पहले शख्स थे उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था एवं 21 मई 1991 को तमिलनाडु में उनकी हत्या कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 से 1989 तक राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री रहे. राजनीति से खुद को दूर रखने वाले राजीव गांधी ने मां की मौत के बाद पार्टी के दबाव में राजनीति में आए. मां इंदिरा गांधी की हत्या के शोक से उबरने के बाद उन्होंने लोकसभा के लिए चुनाव कराने का आदेश दिया. उस चुनाव में कांग्रेस को 508 में से रिकॉर्ड 401 सीटें मिलीं और राजीव देश के प्रधानमंत्री बन गए उन्हें कुशल शासक के रूप में देश याद करता है। इसलिए युवा कांग्रेस द्वारा ग्रामीणों के बीच जयंती का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में सीनियर कांग्रेस नेता सहित सभी अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के पहुंचने की अपील की गई है।