enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: हाथियों से तंग ग्रामीणों मे आक्रोश; बोले 22 तक करो छतिपूर्ति वरना होगा जंगी प्रदर्शन

सीधी: हाथियों से तंग ग्रामीणों मे आक्रोश; बोले 22 तक करो छतिपूर्ति वरना होगा जंगी प्रदर्शन

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):--छत्तीसगढ़ की सीमा लांघ कर मध्यप्रदेश मे आये हाथियों के झुण्ड ने वनांचल क्षेत्र कुशमी मे निवासरत आदिवासियों की चैन सहित नींद हराम कर दिया है। हाथियों द्वारा लगातार ताण्डव मचाते हुए क्षेत्र अन्तर्गत तकरीबन डेढ दर्जन ग्रामीणों को भरी बरसात मे बेघर कर दिया। साथ ही साल भर परिवार के भरण पोषण के लिए रखा अनाज हजम करते हुए ग्रहस्ती का सारा सामान चौपट कर दिया। तथा खडी फसलों को भी रौद डाला। इतना ही नहीं अभी तक पीडित परिवारों को प्रशासन द्वारा सहातार्थ फूटी कौडी नहीं दी गई और छतिपूर्ति का जो मुआवजा बनाया जा रहा है वो भी ऊंट के मुंह मे जीरा के बराबर है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से बदसुलूकी भी की जाती है। इन्हीं सब बातों से गुस्साए आसपास के सैकडों ग्रामीणों ने गुरुवार को मीटिंग के दौरान रेन्ज कार्यालय पोडी को घेर लिया। लोगों का कहना था कि प्रशासन पीडित परिवार की रहने व खाने की तत्काल व्यवस्था करते हुए हाथियों के झुण्ड को रेसक्यू टीम बुलाकर प्रदेश की सीमा के पार खदेडवाने की उचित व्यवस्था करे अथवा प्रशासनिक बजट से इनके खाने पीने की सामग्री जंगलों में रखवाई जाय जिससे हाथियों का झुण्ड गांव की ओर रुख ना करें। हलांकि की बीच मे पहुंचे कांग्रेस धौहनी विधानसभा प्रभारी आनंद सिंह शेर, मडवास ब्लाक प्रभारी शंतोष तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामवती सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशमी गेंदलाल सिंह, रबी जायसवाल सेक्टर प्रभारी पोडी, सहित थाना प्रभारी कुशमी आरडी दुबे, पोडी चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी मार्तण्ड सिंह मराबी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मण दुबे आदि के द्वारा ग्रामीणों को समझाइस दी गई। जिसके बाद मामला टला।

*23 अगस्त को होगा रेन्ज कार्यालय का घेराव*:-रेन्ज कार्यालय के घेराव की सूचना पर मौके मे पहुंचे कांग्रेस पार्टी के धौहनी विधानसभा प्रभारी आनन्द सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आश्ववस्त कराया की कांग्रेस पार्टी हर समय गरीब आदिवासियों के साथ खडी है। और गरीबों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रशासन पीडितों के नुकशान का सही आंकलन करवाये और उचित मुआवजा राशि प्रदान करे तथा तत्काल मे उनके रहने खाने की व्यवस्था करे। उन्होंने मौके पर उपस्थित टीआई कुशमी व रेन्जर मार्तण्ड सिंह मराबी से भी आग्रह किया की ये बाते आप लोग भी प्रशासन तक पहुंचाये। आनन्द सिंह ने कहा की हमारी पार्टी द्वारा जिला कलेक्टर दिलीप कुमार को आवेदन देकर पीडितों के लिये न्याय की मांग की गई है। यदि 22 अगस्त तक प्रशासन द्वारा पीडितों को उचित मुआबजा तथा पीयम आवास की व्यवस्था सहित हाथियों के झुण्ड की व्यवस्था नहीं की गई तो कलेक्टर को ज्ञापन देकर कांग्रेस पार्टी रेन्ज कार्यालय पोडी का घेराव करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही प्रशासन की होगी। ग्रमीणों ने सिंह की बातों का समर्थन कर 22 अगस्त तक शान्ति बनाये रखने आपस मे बिचार बिमर्श किया। और वापस चले गये।

*भ्रमण कर देखा हाथियों का उत्पात*:-कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत पोडी व कुन्दौर मे हाथियों द्वारा दर्जन भर से ज्यादा पीडित परिवारों से मुलाकात की और नुकसानी का जायजा भी लिया। तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। ग्रामीणों ने दर्द बयां करते हुये बताया कि वन विभाग द्वारा पांच पांच किलो अनाज मात्र दिया गया है। जबकि खाते मे फूटी कौडी नहीं आयी। ग्रामीणों ने कहा कि हमारी दुर्दशा देखने वन विभाग के मैदानी अमला के अलावा कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नहीं आते हैं। बताया गया कि विगत दिवश लुरघुटी मे हुए आदिवासी महोत्शव के दौरान कलेक्टर, कमिश्नर, विधायक के द्वारा मंच से पीडितों की हर प्रकार से सहायता करने का आश्वासन दिया गया था। किन्तु आज तक किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली। लिहाजा हम लोग रात मे अन्य लोगों के घर मे परिवार को ठहराते हैं। और साहूकारों से उधारी लेकर खाते हैं।

Share:

Leave a Comment