enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अटल जी की मृत्यु देश के लिये आपूर्णीय क्षति ;इस ख़बर के बाद मैं निःशब्द : केदारनाथ शुक्ल

अटल जी की मृत्यु देश के लिये आपूर्णीय क्षति ;इस ख़बर के बाद मैं निःशब्द : केदारनाथ शुक्ल

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के निधन की ख़बर सुनते ही पूरा देश ग़म के माहौल में डूब गया है।

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनको श्राधांजली अर्पित की है। श्री शुक्ल ने कहा है की महा मानव के देहावसान से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनकी सुचिता, संवेदनशीलता अनुकरणीय है। परम् पिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें।

आपको बता दें देश की राजनीति के सबसे करिश्माई और लोकप्रिय चेहरों में से एक वाजपेयी ने 93 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांसें लीं.

वाजपेयी एम्स के कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में थे. किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और पेशाब कम होने के चलते 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वाजपेयी को बीते 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार