enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: युवा कांग्रेस की आवश्यक बैठक कल......

सीधी: युवा कांग्रेस की आवश्यक बैठक कल......

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कल जवाहर कांग्रेस भवन सीधी में शाम 5 बजे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं जबलपुर जोन के प्राभारी बंटी शेल्के के मुख्य आतिथ्य एवं यूथ कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना मिश्रा , प्रकाश सिंह परिहार कार्यकारी जिलाध्यक्ष सीधी के विशेष उपस्थित में राफेल डील संबंधी घोटाले पर चर्चा तथा डील का विरोध भी किया जाएगा । इस आशय की जानकारी प्रकाश सिंह ने देते हुये बताया है कि

पिछले साल जब कांग्रेस ने राफेल डील के संबंध में मामला उठाया था तब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि हम सब कुछ बताने को तैयार हैं. कोई घोटाला नहीं हुआ है. अब वे कह रही हैं कि दोनों देशों के बीच क़रार की शर्तों के अनुसार हम जानकारी नहीं दे सकते. मगर क़ीमत बताने में क्या दिक्कत है?
कांग्रेस का दावा है कि उसके कार्यकाल यानी 2012 में जब डील हो रही थी तब एक राफेल की क़ीमत 526 करोड़ रुपये आ रही थी. एनडीए सरकार के समय जो डील हुई है उसके अनुसार उसी राफेल की क़ीमत 1640 करोड़ रुपये दी जा रही है।

उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के समस्त विधानसभा अध्यक्षों,लोकसभा के समस्त पदाधिकारियों, की उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही सीनियर कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एन. एस. यू. आई,सेवादल के समस्त पदाधिकारियों के उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की गई है।

Share:

Leave a Comment