enewsmp.com
Home सीधी दर्पण माध्यमिक शाला बघवारी में वृक्षारोपण कर जि.पं.अध्यक्ष ने चखा भोज

माध्यमिक शाला बघवारी में वृक्षारोपण कर जि.पं.अध्यक्ष ने चखा भोज

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह नें शासकीय माध्यमिक शाला बघवारी में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुये तथा छात्राओं के बीच बैठकर सहभोज में सम्मलित हुए। उन्होनें कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता न किया जाये।

इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रषासनिक अधिकारियों नें विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपड़ किया साथ ही उन्होने आमजन को बताया कि पर्यावरण की रक्षा शासन के साथ समाज का भी संकल्प होना चाहिये जिसको हम सभी को पूर्ण करना है और अपनें सम्पूर्ण प्रदेश को हरा भरा कर एक आदर्श प्रदेश के रूप में स्थापित कराना है।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमें यह आजादी दिलाने के लिए बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस आजादी को बनाये रखने के लिए हमारे देष के कई सैनिकों ने अपना जीवन समर्पित किया है। कठिन परिस्थियों में देष की रक्षा के लिए वीर सैनिकों ने शहादत दी है। उन सैनिकों के सम्मान के लिए प्रदेष सरकार द्वारा 14 अगस्त को सैनिक सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें हमें जन प्रतिनिधियों और प्रषासनिक अधिकारियों को शहीदों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ जिससे हमने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। श्री सिंह ने कहा कि हम ऐसे वीर सैनिकों एवं उनके परिजनों का नमन करते हैं तथा शपथ लेते है कि हम सभी देष की रक्षा एवं प्रगति के लिए अपनी क्षमतानुसार योगदान करेंगे तथा इसकी अखण्डता को सुरक्षित रखेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित गणवेष का निःषुल्क वितरण किया गया।
इनकी रही उपस्थिति - इस मौके पर कलेक्टर दिलीप कुमार, पंुलिस अधीक्षक तरूण नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, वन मण्डलाधिकारी वृजेन्द्र झा, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, वरिष्ठ समाज सेवी राजेष मिश्रा, सरपंच बघवारी संजय सिंह चैहान, अमलेष्वर चतुर्वेदी, इन्द्रषरण सिंह सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के सदस्य, ग्रामीण जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं विद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment