enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पेयजल की समस्या से निजात के लिए वार्डों में रखी गई पानी की टंकी

पेयजल की समस्या से निजात के लिए वार्डों में रखी गई पानी की टंकी

सीधी(ईन्यूज एमपी)- मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सीधी मिनी अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 10 में साईं गार्डन के सामने क्वेटान बस्ती में हजार लीटर की पानी की टंकी रखवाई गई। पानी की टंकी उन स्थानों पर रखवाई जा रही है जहां पर जमीन में पानी की उपलब्धता नहीं है और ना ही वहां पर पाइपलाइन गई है। ऐसे स्थान पर वर्तमान में टैंकर से पानी पहुंचा जा रहा है क्योंकि एक टैंकर को एक स्थान पर लगभग 3 घंटे खड़े रहना पड़ता है और उसे अन्य स्थानों पर पानी की सप्लाई में समस्या होती है इसलिए वर्तमान में इन टंकियां कोटैंकर के माध्यम से भरा जाता है जिसमें लगभग 15 से 20 मिनट का समय लगता है और फिर टैंकर को अन्य स्थान पर भेज दिया जाता है। इससे समय की बचत होती और लोगों को आसानी से पानी उपलब्ध हो पा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10 में ही कोलान बस्ती में कत्था फैक्टरी के सामने पानी की टंकी रखवाई गई है जिससे लोगों को काफी सहूलियत हुई है। इन टंकियों को प्रतिदिन दो बार अर्थात सुबह और शाम भरा जाता है।

Share:

Leave a Comment